News

research
  • 01 Nov
  • 2025

शिला पूजन यज्ञ हेतु ऑनलाइन पंजीयन

पंजीयन हेतु लिंक - https://forms.gle/xKfTQ4s8ZuJbSup18 मध्‍य भारत शिक्षा समिति, ग्‍वालियर के गणेश बाग मंदिर, बहोडापुर पर आयोजित शिला पूजन यज्ञ, प्रत्‍येक रविवार को दो पालियों में प्रात: 9:00 से 10:00 एवं 10:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाता है। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वह दी गयी लिंक अथवा क्‍यूआर कोड् के माध्‍यम से शिला पूजन यज्ञ हेतु ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।