समिति संसाधन
3 विशाल परिसर, 6000 विद्यार्थी, विषय एवं आवश्यकतानुसार शिक्षक, 5 विद्यालय, 4 महाविद्यालय, खेल अकादमी - कला, वाणिज्य प्रबन्ध, विज्ञान, शिक्षा, विधि खेल आदि के विविध पाठ्यक्रम, शैक्षिक आवश्यकताओं के अनुरूप अधोसंरचना यथा लायब्रेरी, ई-लायब्रेरी, वाई-फाय कैम्पस, स्मार्ट क्लासेस, विविध प्रयोगशालाओं के साथ कम्प्यूटर लैब भी। खेल एवं योग प्रशिक्षण की पर्याप्त सुविधाएँ, एन.सी.सी. का अनुशासन और एन.एस.एस. की सेवा दृष्टि, बौद्धिक विकास के लिये शोध संगोष्ठी, व्याख्यान, कार्यशालाएँ, शिविर-प्रदर्शनियाँ, साहित्य, संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला, कैरियर काउंसलिंग, प्लेसमेंट सैल, उद्यमिता विकास, कौशल विकास आदि गतिविधियों की नियमितता, व्यक्तित्व विकास शिविर द्वारा विकास के हर पक्ष पर ध्यान एवं अभ्यास।