समाज को दिशा बोध कराने हेतु भी समिति अविभावकों एवं नागरिकों के सम्मेलन आयोजित कर मनीषी विद्वानों के उद्बोधन का सतत् व सफल आयोजन करती रही है। 'शिक्षा का भारतीयकरण' विषय पर श्री सुरेश सोनी, सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रेरणास्पद उद्बोधन, तो जम्मू-काश्मीर की स्थिति पर श्री अरुण कुमार जी का तथ्यपरक विवेचन, 'विवेकानन्द जी का आर्थिक चिन्तन' विषय पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री श्री बजरंगलाल जी गुप्त का सरल सम्मोहक प्रस्तुतिकरण, श्री मुकुल कानिटकर, राष्ट्रीय सह संयोजक, भारतीय शिक्षण मण्डल का 'युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका' विषय पर विद्यार्थियों के मध्य ओजस्वी भाषण, श्री दीनानाथ बत्रा, शिक्षाविद्, अध्यक्ष शिक्षा एवं संस्कृति उत्थान न्यास का 'शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियाँ एवं विकल्प' विषय पर सारगर्भित व्याख्यान, तो 'मूल्य आधारित शिक्षा' विषय पर श्री अतुल कोठारी, राष्ट्रीय महामंत्री, शिक्षा बचाओ आन्दोलन के वक्तव्य स्मरणीय हैं।