राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लक्ष्यों में स्पष्ट, क्रियान्यवन में सरल, परिणामों में सफल तथा भविष्य के लिये सुरक्षित होकर उत्तरदायी नागरिक गढ़ने में समर्थ है। ऐसी नीति का सफल क्रियान्वयन तभी सम्भव है जब नीति की भावना अनुरूप उसका पालन करने वाले शिक्षण संस्थान एवं शिक्षक हों।
मध्यभारत शिक्षा समिति के शैक्षणिक संस्थानों में उक्त नीति का भावनानुरूप क्रियान्वयन करने का प्रयास किया जा रहा है, आने वाले समय को ध्यान में रखकर मध्यभारत शिक्षा समिति 'सम्पूर्ण शिक्षा का प्रबन्ध' करना चाहती है।
नवीन विश्वविद्यालय की स्थापना इस हेतु एक आवश्यकता ही नहीं अपरिहार्यता है। इससे शिक्षा प्रबंधन पूर्ण स्वायत्व होने के साथ-साथ प्रभावी बन सकेगा। समिति का विचार आवासीय विश्वविद्यालय बनाने का है जिससे व्यक्ति को गढ़ने हेतु अधिक समय मिल सके। समिति नये विश्वविद्यालय के लिए संकल्पबद्ध हो इस दिशा मे सक्रियता के साथ तैयारियों में लगी है। इसके सफल परिणाम के बाद ही कह सकेंगे कि समिति का शिक्षा प्रबन्धन - 'शून्य से शिखर तक' है। शुभकामनाओं के साथ-साथ आपके बहुमूल्य सुझावों का स्वागत रहेगा।