बाल विद्यालय

    Activities

  • Home -
  • बाल विद्यालय
बाल विद्यालय

बाल विद्यालय

महारानी लक्ष्मीबाई की देशभक्ति एवं बलिदान भावना को श्रद्धांजलि देते हुए, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की शताब्दी पर वीरांगना लक्ष्मीबाई शिक्षा समिति की स्थापना 1957 में की गई। समिति के संस्थापक सदस्यों में श्रीमती चन्द्रकला सहाय, डॉ. कमल किशोर, श्री कोमल सिंह सोलंकी, श्री चिमन भाई मोदी, श्री शीतला सहाय आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इस समिति द्वारा 15 सितम्बर 1958 में बाल विद्यालय की स्थापना की गई। प्रारंभ में यह विद्यालय केवल हिन्दी माध्यम से शिक्षा प्रदान करता था, किन्तु अभिभावकों के आग्रह पर सत्र 2009-2010 से अंग्रेजी माध्यम से भी नर्सरी से कक्षा 5वीं तक संचालित किया जा रहा है। पूर्व में विद्यालय अनुदान प्राप्त था, लेकिन अब यह स्ववित्त पोषित है। विद्यालय में अनेक श्रेष्ठ महानुभावों का पदार्पण होता रहा है, इनमें पूर्व महापौर व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के साथ-साथ श्रीमती मीनाक्षी गोयल व श्री एल.एस. त्यागी के नाम उल्लेखनीय हैं।